सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
जिसमें संकुल अंतर्गत आने वाली पोषक शालाओं के शाला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया
जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में निम्नलिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया
1.कुमारी निकिता धाकड़ , मुस्कान एवं मिथुन कुमार व देवराज सिंह हाई सेकेंडरी झांतला का वरिष्ठ वर्ग में ब्लॉक स्तर के लिए किया गया
कनिष्ठ वर्ग से कुमारी गुंजन सुथार, कुमारी कृष्णा मीणा, तथा ओम प्रकाश राव का ब्लॉक स्तर के लिए चयन किया गया
परीक्षा के सफल आयोजन में संकुल प्राचार्य श्री शांतिलाल जी धाकड़ जन शिक्षक श्री भेरुलाल जी धाकड़, शासकीय माध्यमिक विद्यालय शेहनातलाईश्री धर्मेंद्र कुमार जी जैन राजपुरा से श्री कमलेश लक्षकार नई आबादी झांतला से भूपेश कुमार शर्मा प्राथमिक विद्यालय पाटन चौराहा से विपिन कुमार जैन एवं स्टाफ के साथियों का विशेष सहयोग रहा सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट