ब्रेकिंग न्यूज़,, मनासा तहसील में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई रेत से भरे कई ट्रैक्टर आए गिरफ्त में खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा मनासा तहसील के खान खेड़ी में बड़ी कार्रवाई की है जहां खनिज विभाग टीम के निरीक्षक गजेंद्र डाबर सहित पुलिस बल की टीम ने रेत से भरे कई अवैध ट्रैक्टरों को जप्त किये है।क्षेत्र में खनिज विभाग की दूसरी बड़ी कार्यवाही, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर किए जब्त किए। रेत का अवैध उत्खनन कर रेत ला रहे ट्रैक्टरों पर कार्यवाही कर उन्हें स्थानीय कुकडेश्वर थाने में खड़े कराए हैं। जानकारी अनुसार रविवार शाम 4 बजे खनिज विभाग की टीम क्षेत्र के भ्रमण पर निकली और घेराबंदी के बाद अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टरों को रोक उन पर कार्यवाही की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ट्रेक्टर रेत से भरे मिले यह यह ट्रेक्टर खानखेड़ी के पास निकलती रेतम नदी में रेत माफियाओं द्वारा चलाई जा रही फाइटर मशीन से से रेत भरकर लेकर आ रहे थे। खनिज विभाग की टीम द्वारा कई बार कार्रवाई करने के बावजूद भी अब तक नहीं थम रहे रेत माफिया । दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं रेत माफिया के हौसले। खनिज विभाग ओर स्थानीय थाना पुलिस की मनासा क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।रेत माफियाओं में हड़कंप- वही दूसरी ओर रेत का उत्खनन परिवहन बंद होने के बाद भी रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। जबकि नीमच – मंदसौर जिले को रेती का गढ़ माना जाता है। ओर मनासा तहसील के खानखेड़ी, कुंदवासा, वह आसपास क्षेत्र से कई ट्रेक्टर रेत लेकर निकलते हैं। लेकिन आज तक इन ट्रैक्टरों पर बड़ी कार्यवाही नहीं की है। बीते कही दिनों से क्षेत्र में रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन को लेकर सक्रिय हैं क्षेत्र में, बड़ी बात यह है कि इन रेत माफियाओं में अधिकांशतः नेता सम्मिलित है, जिस कारण रेत माफियाओं पर खनिज विभाग भी ठोस कार्यवाही नहीं कर पाता। आज की कार्यवाही में यह देखना है कि खनिज विभाग नाम जद कार्यवाही करता है या एक फिर नेताओ के सर परस्ती में बच निकलेंगे।।।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,,
अज्जीमुला खान/ दशरथ माली