नीमच का आरक्षक निकला करोड़ों का आसामी नीमच। वर्दी की आड़ में तस्करों से दोस्ती और बैंक खातों में करोड़ों का खेल नयागांव चौकी पर तैनात आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी पर अब शिकंजा कसने की बारी आ गई है। डीजीपी के बाद अब एमपी लोकायुक्त के पास भी उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और तस्करों से गठजोड़ की शिकायत दर्ज हो गई है। महज़ कुछ सालों की नौकरी में दिलीप चंद्रवंशी ने बना लिया 10 गुना ज्यादा काला धन। नीमच की पॉश कॉलोनी में करोड़ों का आलीशान मकान, पैतृक गांव में जमीनों की खरीद-फरोख्त, रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्ति सब कुछ जांच के दायरे में!सूत्रों का दावा है- आरक्षक ने मादक पदार्थ तस्करों को संरक्षण देकर विभाग की गुप्त जानकारियां लीक कीं और बदले में मोटा पैसा कमाया। माता-पिता, भाई, बहन, जीजा, ससुर-साला के खातों की निकालेगी जानकारी क्या होगा इस आरक्षक पर करवाई??
ब्यूरो रिपोर्ट,,
अज्जीमुला खान/ दशरथ माली