*पिपलियामंडी में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोर की मौत, आरोपी डॉक्टर फरार*मल्हारगढ़ पिपलियामंडी। नगर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। जानकारी के अनुसार अजय प्रजापति (16) पिता नारू प्रजापति निवासी अयोध्या बस्ती पिपलियामंडी की तबीयत खराब होने पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने घर पर जाकर बोतल चढ़ाई, जिसके बाद अजय की हालत और बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर झोलाछाप डॉक्टर उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गया और भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी झोलाछाप मौके से फरार हो गया।अजय के परिजन हरिओम प्रजापत ने बताया कि बोतल से रिएक्शन होने के कारण अजय की तबीयत बिगड़ी। जैसे ही मौत की खबर मिली, डॉक्टर सोनू राठौर फरार हो गया। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली

अज्जीमुला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951