खबर सबसे हटकर खबर मंदसौर जिले से
टायर फटने से 15 फीट खाई में जा गिरी ईको गाड़ी।जावरा से मंदसौर जा रही इको गाड़ी नंबर।MP-13ZB6391 का अचानक टायर फटने से आक्या ब्रिज पर पलटी खा गई सवारी सहित पलटी खाते-खाते 15 फीट खाई में जा गिरी। जिसमें महिला एवं पुरुष बैठे थे घायलों को टोल एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया मौके पर दलोदा की डायल 100 पहुंची। सभी घायल सागा खेड़ा के बताए जा रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,,