,,जी हां इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रहे हैं नीमच जिले से जहां रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव चचोर में इंद्रदेव को मनाने के कई जतन किए गए एक दिन पहले 16 को खेड़ा देव पूजा गए तो 17,8,2025 के दिन उज्जैनी मनाई गई जहां पूरे गांव में सन्नाटा देखा गया जीधर देखो जीधर बंद का असर बड़े ही तन मन से पूरे गांव वालों ने जंगल में जाकर इंद्रदेव को मनाने के लिए बाल भोग लगाया वह उज्जैनी पूरे रीति रिवाज से मनाई गई अब आगे देखते हैं क्या होता है असर क्या। क्या इंद्रदेव प्रसन्न होकर करेंगे बरसात।।क्या इस बरस किसानों के चेहरे पर आएगी खुशियों की मुस्कान। गांव में कछ नास्तिक लोगों जो ऊपर वालों पर भरोसा नहीं करते हैंऐसे ही कुछ नास्तिक लोगों की वजह से इंद्रदेव बरसात में देरी कर देते हैं क्योंकि ऐसे नास्तिक लोग जो देवताओं को नहीं मानते हैं सभी गांव में मिलते हैं और उज्जैनि का पालन नहीं करते वह चुपचाप घर में चाय पानी और खाना बनाकर अपने आप को बहुत स्मार्ट समझते हैं पर ऊपर वाला सब देखता है ऐसे ही कुछ लोगों द्वारा सभी गांव में उज्जैनी के दिन करते हैं और करते आ रहे हैं पर इंद्रदेव उनकी वजह से नाराज कभी-कभी हो जाते हैं।। जैसा कि आज गांव चचोर में कुछ नासमझ लोगों द्वारा दुकान खोली गई और उज्जैनी का पालन नहीं किया,, ऐसी ही सुर्ख़ियों वाली खबर देखने के लिए जुड़े रहे स्टार हिंदी न्यूज़ के साथ,,
चचोर,से दशरथ माली की रिपोर्ट
