प्रेस क्लब का एक सराहनीय कार्य पत्रकार साथी की आर्थिक मदद में आगे आया

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्रेस क्लब ने की बीमारग्रस्त पत्रकार साथी की आर्थिक मदद।नीमच। मनासा आंचलिक पत्रकार संघ की और जिले में किसी भीपत्रकार साथी हो उसकी मदद के लिएआगे आया है तहसील प्रेस क्लब केमाध्यम से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहेजाने वाले कलमकार यानीपत्रकार। शासन प्रशासन व आमजन के मध्य की कड़ी बनकर, अपनी भूमिका निभाता है। पत्रकारिता एक निःस्वार्थ व निःशुल्क सेवा है। जिसमे वर्तमान में पत्रकारों को किसी भीप्रकार का वेतन या मानदेय नही मिलता है। पत्रकार महज स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि त्यौहारों पर लगने वाले विज्ञापनों के आधार पर अपनी जी-विकोपार्जन करता है व कलम के सहारे जमीनी समस्याओं को, अपराधों को उजागर करके, पात्र को न्याय दिलवाने हेतु सजग प्रहरी का कार्य करता है।मनासा विकासखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार हंसुमख बोहरा विगत लगभग डेढ़ दो वर्ष से पैरालिसिस बीमारी की चपेट में आ गए थे। जो घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, वर्तमान में काफी हद तकसुधार है। इसी बात को जहन में रखते हुए श्तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा व आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार साथी हँसमुख बोहरा को सहयोग राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा के संरक्षक कैलाश राठौर व प्रभुलाल सियार की अनुशंसा पर तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा के अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, सचिव रमेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष बबलू चौधरी, संगठन मंत्री महेश मोनू मोदी व अन्य दो पत्रकार साथी जिसमे आंचलिक पत्रकार संघ के जिला सचिव महावीर जैन व सत्यनारायण मंडोवरा द्वारा कुकडेश्वर नगर के वरिष्ठ पत्रकार हँसमुख बोहरा के निज निवास पर पहुंच कर, उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई व तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूराके माध्यम से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई।तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा व आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि मनासा विकासखण्ड के जितने भी पत्रकार साथी, तहसील प्रेस क्लब के सदस्य होंगे, विपरीत परिस्थिति में संगठन हमेशा अपने पत्रकार सदस्यों के साथ खड़ा रहेगा ओर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पत्रकार साथी के साथ घट जाती है तो तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान कर-के, सहयोग किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार हँसमुख बोहरा ने बताया है कि तहसील प्रेस क्लब के ये बहुत ही नेक प्रयास है, जो कि अपने ही किसी पीड़ित पत्रकार साथी की मदद हेतु आगे आकर सहयोग कर रहा है। अन्य पत्रकार साथी भी सजग, जागरूक बने व तहसील प्रेस क्लब मनासा रामपूरा के साथ जुड़कर, इस पहल को आगे बढ़ाए। उपस्थित पत्र कार साथियों ने वरिष्ठ पत्रकार के स्वास्थ्य लाभ को लेकर, ईश्वर से कामना की है कि आप जल्दी ठीक हो और पुनः हम सबके बीच मे खड़े रहकर, पत्रकारिता में अपना किरदार निभाए।

ब्यूरो रिपोर्ट,, स्टार हिंदी न्यूज़,अज़ीमुल्ला खान/ दशरथ माली

नीमच जिले का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज़ ने,, स्टार हिंदी न्यूज़

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube