बड़ी खबर* नीलगाय का आतंक दंपति हुए शिकार डॉक्टर ने किया अहमदाबाद रेफर जंगली नीलगाय घोड़ारोज़ का आतंक बरकरार वही कल भावगढ़ थाना क्षेत्र केकरना खेड़ी राकोदा रोड पर दो पति पत्नी रोड से निकल रहे थे उसी दरमियान मोटरसाइकिल के सामने दौड़कर जंगली नीलगाय सामने आ गई जिसमें नंदावता निवासी दंपति गंभीर रूप से घायल हुए जिनको अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर के द्वारा इलाज कर अहमदाबाद रेफर किया गया है। अतः समय रहते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नीलगाय घोड़ारोज़ के ऊपर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए पूर्व में भी कई बड़े हादसे घटित हो चुके हैं। *जिले के अंदर नील गायों के आतंक से हजारों किसानों के खेत बर्बाद किया जा रहे और आए दिन बड़ी दुर्घटना भी घटित हो रही है। जिससे आसपास के किसानों में सरकार से मांग की है। कि समय रहते नील गायों के खिलाफ कोई ठौस कदम उठाया जावे । मिली के अनुसार नीमच मंदसौर जिले के अंदर जंगली नीलगाय घोड़ा रोज़ का आतंक बरकरार वही कल भावगढ़ थाना क्षेत्र केकरना खेड़ी राकोदा रोड पर दो पति पत्नी रोड से निकल रहे थे उसी दरमियान मोटरसाइकिल के सामने दौड़कर जंगली नीलगाय सामने आ गई जिसमें नंदावता निवासी दंपति गंभीर रूप से घायल हुए जिनको अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर के द्वारा इलाज कर अहमदाबाद रेफर किया गया है। अतः समय रहते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नीलगाय घोड़ारोज़ के ऊपर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए पूर्व में भी कई बड़े हादसे घटित हो चुके हैं।और करनाखेड़ी राकोदा रोड़ पर को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नंदावता निवासी एक दंपति तेज रफ्तार घोड़ारोज़ की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए अहमदाबाद रेफर किया गया है।इस क्षेत्र में लंबे समय से बेकाबू रोजड़ों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठौस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है। कि यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी करजू गांव का एक युवक इसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था और वह आज भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। और वर्तमान मंदसौर विधानसभा के विधायक श्री विपिन जैन ने भी इस विषय को गंभीरता से विधानसभा में उठाया था और क्षेत्र में बेकाबू रोजड़ों से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने शासन से मांग की थी कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है। कि सड़क मार्गों और किसानों के खेतों में घूम रहे इन बेकाबू रोजड़ों को नियंत्रित करने के लिए तुरंत विशेष अभियान चलाया जाए,ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से आम नागरिकों की जान बचाई जा सकें।
।ब्यूरो रिपोर्ट,,,,

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951