सावन की मस्ती नदी में डूबा 15 वर्षीय गौरव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी3 8 2025

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिंगोली ताल की रोजड़ी नदी में सावन की उमंगों से भरी यह दोपहर तब मातम में बदल गई जब रतनगढ़ निवासी 15 वर्षीय गौरव कुमार छिपा नदी में डूब गया और अब तक लापता है। गौरव रविवार को अपने नाना-मामा के गांव ताल पारिवारिक भोज में शामिल होने आया था और दोपहर में दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, लेकिन गहराई में उतरते ही वह लापता हो गया और बाहर नहीं निकल सका। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तलाश शुरू की गई, पुलिस भी पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया, दोपहर 3:00बजे तक सर्च ऑपरेशन के बावजूद गौरव का कुछ पता नहीं चला। गौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, पिता अंतिम कुमार छिपा निजी बस चालक हैं और हाल ही में घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मां बेसुध हैं और पिता की खामोशी हर किसी को रुला रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सावन में नदी किनारे भोज और स्नान की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, मगर अब तक किसी भी स्तर पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई—न कोई निगरानी रहती है, न चेतावनी बोर्ड, न बचाव दल की मौजूदगी, जिससे हादसों की पुनरावृत्ति होती रहती है। घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, हर आंख गौरव की एक झलक के लिए व्याकुल थी और हर मन में एक ही सवाल गूंज रहा था—क्या गौरव अब लौटेगा? ताल की यह नदी एक बार फिर सवालों के घेरे में है और सावन की यह खामोश दोपहर अब लंबे समय तक लोगों के ज़ेहन में बनी रहेगी। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube