*”शोक में डूबा पीपलोदी, मासूम बच्चों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार सम्पन्न”**”जिला कलेक्टर ने बंधाया ढाढ़स, पीड़ित परिवारों से मिले”*झालावाड़, 26 जुलाई।शुक्रवार को झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में हुए हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक एवं सम्मानजनक ढंग से संपन्न कराया गया। अंतिम विदाई के दौरान हर आंख नम और माहौल गमगीन था।जिला कलेक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ स्वयं मृतक बच्चों के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। स्थानीय विधायक श्री गोविन्द रानीपुरिया भी कलेक्टर के साथ मौजूद रहे। उन्होंने परिजनों का हाथ थामकर सांत्वना दी और कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। कोई भी सहायता अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी।जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि अंतिम संस्कार की संपूर्ण प्रक्रिया सम्मानपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से हो और किसी भी परिवार को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,