बाप ने किया बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, डॉक्टर ने किया आगे रेफर

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बरडिया अमरा में खौफनाक वारदात, बाप बना हैवान बेटे पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर क्षेत्र के बर्डिया अमरा गांव में शुक्रवार रात्रि को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने इंसानी रिश्तों को शर्मसार कर दिया। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में बेटे सूरज पिता पन्नालाल को सिर के पीछे और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं।उसे गरोठ के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि यह दिल दहला देने वाली घटना गरोठ से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित बर्डिया अमरा गांव की है। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि नशे में धुत पन्नालाल ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे पर हमला कर दिया। गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर गहरे घाव लगने से सूरज लहूलुहान हो गया।घायल अवस्था में सूरज को आनन-फानन में शासकीय अस्पताल गरोठ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया और तत्काल रैफरकरनेका निर्णय लिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गरोठ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा कौन सा विवाद था, जो एक बाप को अपने ही बेटे की हत्या करने पर मजबूर कर गया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पन्नालाल अक्सर शराब के नशे में परिवार से उलझता रहता था। लेकिन इस बार उसकी हैवानियत इतनी बढ़ गई कि उसने अपने खून के रिश्ते को ही लहूलुहान कर दिया। यह वारदात एक बार फिर समाज में शराब के जहर और पारिवारिक हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। गरोठ पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि आखिर पिता-पुत्र के बीच ऐसा क्या हुआ, जो एक रक्षक ही भक्षक बन बैठा। घायल सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है और पूरे क्षेत्र में इस खौफनाक वारदात की चर्चा।।

ब्यूरो रिपोर्ट,,,गरोठ

https://youtube.com/@starhindinewslive?si=Hnyi3sjQfaMHiWPq

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube