जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने पालसोड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षणजिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शासकीय विभागों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, किसानों की सुनी समस्याएं

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच -जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने आज शुक्रवार को पालसोड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं सहित गुणवत्ता की जांच की । निरीक्षण के दौरान ओपीडी का निरीक्षण,दवाइयां की उपलब्धता,चिकित्सा सुविधा,कर्मचारियों की उपस्थिति,अस्पताल की साफ सफाई,आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण,की स्थिति का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एल पाटीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया ।साथ ही आवश्यक कार्य के लिए निर्देश दिए । पालसोडा से झारड़ा रोड रेतम नदी पर बन रही पुलिया का निरीक्षण किया वहीं साथ निर्देश भी दिया शीघ्र कार्य पूर्ण करें ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य शांतिलाल व्यास से स्कूल संबंधित जानकारी ली एवं छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली ।पालसोड़ा ग्राम में किसान सत्यनारायण पाटीदार के खेत पर पहुंचे जहां पाली हाउस के बारे में किस से जानकारी ली। पलसोड़ा गांव में जाकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली वहीं चंबल से आने वाली पेयजल लाइन के कार्य को भी देखा। इस अवसर पर किसानों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या को बताया जिसमें कहा कि रेतम नदी सेहमें सिंचाई के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैबरसात के समय हमारे फैसले खराब हो जाती हैं तो वहीं सिंचाई के लिए हमें बाद में पानी के लिए मशक्कत करना पड़ती हैं ।जिसको लेकर कलेक्टर से चंद्रा ने कहा कि शीघ्र ही आप लोगों की समस्या के लिए निराकरण करवाया जाएगा । पालसोड़ा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरानजहां साथ में पूरा प्रशासनिक अमल मौजूद था वहीं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट,सचिव महेश शर्मा,किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube