पकड़ी गई अफीम की कीमत 60 लाख रुपए से की आंकी जा रही हैं, सीबीएन चित्तौड़गढ़ खण्ड द्वितीय के अधिकारियों ने कार्यवाई को दिया अंजाम, मोरवन एमपी के बाहरी क्षेत्र में बाईक को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन तस्कर यूटर्न लेकर जंगल के रास्ते भागा, मेलाना गांव के पास मेंढ़की रोड़ पर खड़ी बाईक की पहचान कर पकड़ी अफीम, बाईक चालक अंधेरा का फायदा उठाकर बाईक छोड़कर भागा, सीबीएन ने बाईक पर बंधे बैग से 12 किलो 498 ग्राम अफीम बरामद की, एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं
चित्तौड़गढ़ से ख़बर,केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने पकड़ी 12 किलो 498 ग्राम अफीम,
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
