नशा मुक्ति अभियान के तहत नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलतानीमच पुलिस को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में नीमच सिटी पुलिस ने मनासा नाका आम रोड पर नाकाबंदी कर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नीमच सिटी थाना पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए नाकाबंदी की।इस दौरान एक कमांडर जीप जो एक डांबर टैंकर को टोचन कर ले जा रही थी को रोक कर तलाशी ली गई। टैंकर की गहन जांच करने पर उसमें छिपा कर रखा। कुल 486 किग्र रडाचुरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर वाहन चालक सुरेश पिता कालाल बिल को गिरफ्तार किया जो जिले के नेवड़ गांव का निवासी है। मौके पर पंचनामा तैयार कर डांबर टैंकर व कमांडर जीप को ज्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध नीमच सीटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया गया।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।जिससे यह पता लगाया जा सके कि डोडाचुरा की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है।कि पुलिस की पूछताछ में कई बड़े तस्करों। के नाम भी सामने आ सकते,,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,,नीमच

अज्जीमुल्ला खान/दशरथ माली