निंबाहेड़ा से शरीफ खान मेव की रिपोर्ट
निंबाहेड़ा | 16 जुलाई 2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आगामी 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे से पहले कस्बे में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सोमवार को कांग्रेस, युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने दो अहम मुद्दों को लेकर उपखंड अधिकारी, निंबाहेड़ा को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। पहला ज्ञापन पुलिस उप अधीक्षक, निंबाहेड़ा वृत्त के नाम से और दूसरा कृषि उपज मंडी सचिव, निंबाहेड़ा के नाम से तैयार किया गया, जिन्हें एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापनों में आरोप लगाया गया कि निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में करोड़ों रुपये की लागत से अनेक विकास कार्य कराए गए थे। इन कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के शिलालेख मंडी परिसर में वर्षों से लगे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की आड़ में अब स्थानीय प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर इन शिलालेखों को तोड़ने व हटाने का कार्य कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने इसे पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को मिटाने का सोचा-समझा प्रयास करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि 22 जुलाई तक शिलालेख पुनः स्थापित नहीं किए गए, तो 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की होगी।