सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
सिंगोली। पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर (बड़ी) पर धारा 170 में फर्जी एवं मनमाना प्रकरण दर्ज कर की गई गिरफ्तारी एवं सिंगोली थाना प्रभारी की द्वेषपूर्ण कार्यप्रणाली के विरोध में आज रविवार को सिंगोली थाने का घेराव किया जायेगा।
जानकारी देते हुए ब्लाक न नगर कांग्रेस कमेटी ने बताया कि यह आंदोलन आमजन पर हो रहे अन्याय के खिलाफ और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा हेतु किया जा रहा है।
बलॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि सिंगोली पुलिस द्वारा दबाव में कार्य करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता रामलाल गुर्जर के खिलाफ केवल इसलिये कार्यवाही कर दी कि उसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक को ग्राम पंचायत कार्यालय बड़ी में करने का विरोध किया। कहा कि यह शासकीय कार्यालय है यहा बैठक या शाखा लगाना उचित नही हैं।
पूर्व सरपंच द्वारा किये गए विरोध पर आरएसएस पदाधिकारियों ने सिंगोली थाने पर आवेदन देकर रामलाल गुर्जर पर पहले तो गाली गलौच करने की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करवा दिया। दो घण्टे बाद फिर से उस पर बीएनएस की धारा 170,126-B,135(3) की कार्यवाही करते हुए उसे शांतिभंग के आरोप में जेल भिजवा दिया गया।
सिंगोली ब्लाक कांग्रेस व नगर कांग्रेस के तत्वावधान में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर की गई पुलिस कार्यवाही के विरोध में आज 13 जुलाई प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता सिंगोली गांधी भवन पर एकत्रित होकर वही से थाने की तरफ प्रस्थान कर थाने का घेराव करेंगे।
ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई में सहयोग करें।