घटना का संक्षिप्त विवरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया, एवं एस डी ओ पी मनासा श्रीमती शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे तथा निरीक्षक राधेश्याम दांगी थाना प्रभारी रामपुरा के कुशल नेतृत्व मे थाना रामपुरा जिला नीमच के अपराध क्रमांक 127/15 धारा 323,294,506,34 भादवि में विगत 10 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी जगदीश पिता प्यारा भील निवासी चंद्रपुरा थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया गया जो माननिय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
पुलिस टीम थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी एवम पुलिस परिवार थाना रामपूरी का सराहनीय योगदान रहा।