घसुण्डी जागीर में स्कूली विद्यार्थियों को विधायक श्री परिहार ने की निःशुल्क साईकिल वितरण

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली-चीताखेड़ा-

11 जुलाई। नीमच विधानसभा के अंतिम छोर पर बसा वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र के घसुण्डी जागीर हाई स्कूल में अध्ययनरत दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा निःशुल्क साईकिलें वितरण कि गई।

    इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा की सन् 2003 से पहले कांग्रेस शासनकाल में बच्चों के पढ़ाई हेतू कोई सुविधा नहीं थी।जर्जर भवन थे, स्कूल में बच्चों  बैठने हेतु सही ढंग से टाट पट्टी भी समय पर नहीं मिलती थी। समय पर बिजली भी नहीं मिलती थी बच्चों को रात में चिमनी, लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करना पड़ती थी। आज 24 घंटे घरेलू बिजली उपलब्ध है।
 आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूलों के अच्छे भवन बनायें, बच्चों की पढ़ाई हेतू पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की, स्कूल ड्रेस, पुस्तकें, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क साईकिले, परिक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर लैपटॉप एवं स्कूटी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी जा रही है।

विधायक श्री परिहार ने कहा की इस वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र में भाजपा शासनकाल में सड़के, भड़कसनावदा नाले पर पुलियां निर्माण, विद्युत ग्रीड निर्माण, पेयजल व्यवस्था जैसी जनहित में कई जनकल्याणकारी योजनाओं की अनेक सौगतें दी गई है।और विधायक श्री परिहार ने कहा की आने वाले समय में इस वनवासी क्षेत्र के गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा।एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मदन गुर्जर ने कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में कहा कि कांग्रेस शासन में हमको पैदल दूर के गांव में ऊबड़-खाबड़ रास्तों से खण्डर जर्जर भवनों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। आज मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार आपको स्कूल आने जाने हेतु निःशुल्क साइकिलें दे रही है,इसलिए इन साइकिलों का सही उपयोग करना एवं अच्छे से पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना।इस निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मदन गुर्जर, सरपंच श्री अंबालाल रावत, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा युवा नेता मनोहर रावत, शिशुपाल सिंह शक्तावत, रामलाल मीणा एवं भाजपा कार्यकर्ता , स्कूल प्राचार्य ,स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता मनोहर रावत ने किया। एवं कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्य महोदया श्रीमति कल्पना शर्मा ने कार्यक्रम में पधारें अतिथियों/ गांव के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube