मंदसौर से राजेंद्र दायमा की रिपोर्ट
मंदसौर**आज दिनांक 09/07/2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्लौद में शासन के निर्देशानुसार ” गुरु पूर्णिमा ” का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष महोदय पं.श्री राजेश जी दीक्षित के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि श्री दशरथ भाई गुरुजी, श्री फकीरचंद जी धनगर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मल्हारगढ़ ,बूढ़ा मंडल महामंत्री श्री सुनील जी शर्मा ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री विकास जी जैन ,सरपंच प्रतिनिधि श्री केसरीमल जी पाटीदार ,उप सरपंच श्री महेश जी नाथ ग्राम पंचायत बिल्लौद एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदया सुश्री टेरेसा मिंज मैडम, ADPC महोदय RMSA श्री लोकेंद्र जी डाबी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री बी. एल. चौहान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मल्हारगढ़ श्री शिशिर जी विजयवर्गीय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सीतामऊ श्री भगवती लाल शर्मा जी संकुल प्राचार्य महोदय श्री के.सी. डोडिया जी, APC श्री श्याम जी धनगर एवं श्री दिनेश जी शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में सूचना केंद्र बिल्लौद के समस्त संस्था प्रधान, शा.उ.मा. वि. बिल्लौद एवं शा.मा. वि.बिल्लौद के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की
सभी अतिथियों के द्वारा सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं शा. उ.मा.वि बिल्लौद परिसर में वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री लक्ष्मी नारायण जी पाटीदार ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य संदीप कुमार राठौर द्वारा किया गया