इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में ढोल ताशों एवं मातमी धुनों के साथ शानो-शौकत से निकला मोहर्रमदशरथ माली चीताखेडा

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

7 जुलाई। पैगंबर मोहम्मद के नवासे शहीदे करबला इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में रविवार को मातमी पर्व मोहर्रम की इस्लामी केलेडंर की 10 वी तारीख होने पर मोहर्रम (ताजिया) गांव के निर्धारित मार्गों से ढोल ताशों की गूंज के साथ अखाड़े के खिलाड़ी लेझिम बजाते एवं बैंड बाजों की मातमी धुनों पर मुस्लिम कौम की पलटन या हुसैन या हुसैन…., नाराए तकबी अल्लाह हो अकबर ……..आदी नारों के गगनभेदी जयघोष के साथ मोहर्रम का पर्व सादगी पूर्ण माहौल में निकला। जिन्हें करबला अकिदत पहुंचकर ताजिए को ठंडा करने से पूर्व दरूद फातिया पढ़कर तबर्रुक का तक्सीम किया गया।
मोहर्रम पर ताजिए रविवार को प्रातः 9:30 इमामबाड़े से ढोल ताशों की गूंज के साथ हुसैनी अखाड़े के खिलाड़ी पूरी पलटन या हुसैन या हुसैन …..,नाराए तकबी अल्लाह होअकबर…. के गगनभेदी जयघोष करते हुए एवं बैंड बाजों की मातमी धुनों मर्सीबे पढ़ते हुए पलटन के साथ जलसा शुरू हुआ जो चांदनी चौक होते हुए बडी होली चौक पहुंचा जहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने अखाड़े का मुकाम लगाया, जिसके पश्चात शैख मोहल्ला, माणक चौक होते हुए नीम चौक पर शाम 4 बजे पहुंचे, जहां अखाड़े के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। इमाम हसन हुसैन से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर आनंद मांगरिया ने पूरे जलसे में लोट लगाकर इमाम हुसैन का शुक्रिया फ़रमाया। जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया अपनी पुलिस फोर्स के पुलिस हेड कांस्टेबल विरेंद्र सिंह बोराना, पुलिस आरक्षिका सुनिता धाकड़,जीरन थाना के पुलिस आरक्षक श्याम व्यास के साथ मोहर्रम (ताजिये) के पूरे जलसे में पूरी तरह से सुरक्षा दृष्टि से मुस्तैद थे। वहीं इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम प्रबुद्ध जनों द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा दृष्टि से तैनात पुलिस अधिकारियों का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया।मोहर्रम पर्व पर हिंदू मुस्लिम साम्प्रदायिक कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली अखाड़े के मुकाम पर शिव व्यायामशाला उस्ताद व माली समाज अध्यक्ष पटेल गोपाल माली , उप उस्ताद लखमीचंद राजोरा ,पूर्व उप-सरपंच रतनलाल माली,कारुलाल माली आदि माली समाज के प्रबुद्ध जनों एवं सद्भावना मंच के आनंद मांगरिया, रामू नाथ द्वारा हुसैनी अखाड़ा के उस्ताद रजाक शैख,खलिफा सलीम मंसूरी,अंजुमन कमेटी के सदर जहूर शेख, पूर्व सदर सलाउद्दीन शेख , कुतुबुद्दीन शेख तथा कार्यक्रम में मुस्तैद चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह बोराना, पुलिस आरक्षिका सुनिता धाकड़, जीरन थाना से पुलिस आरक्षक श्याम व्यास को साफा बंधवा व श्रीफल भेंटकर मुसाफा कर इस्तकबाल किया। हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर भाई चारे के साथ कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए अखाड़े में सभी ने एक के बाद एक बारी बारी से किसी ने बनेटी तो किसी ने बाना तो किसी ने लठ्ठ घुमाकर हैरतअंगेज करतब दिखाए।जलसे में आगे युवा इस्लामिक ध्वज (छड़ी) हाथों में लिए चल रहा था, वहीं युवाओं की पलटन लेझिम बजाते हुए बनेटी,बाना, लट्ठ घुमाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर मांगी गई मुरादे पूरी होने पर सेहरे, तबर्रुक, फूल मालाएं, इत्र, नारियल, अगरबत्ती, लोबान, मेहंदी चढ़ाकर ताजिए के नीचे बच्चों को निकाला गया। ताजिए के जलसे के दौरान शहीदे इमाम हुसैन से संतान की मांगी गई मुरादे पूरी होने पर हिंदू मुस्लिमों ने 15 से 20 बच्चों की संख्या में 2 वर्ष से 10 वर्ष तक की उम्र के लड़के लड़कियों को खोपरों, लड्डू और गुड़ से तोल कर इमाम हुसैन का शुक्रिया अदा किया। नीम चौक से अखाड़े का मुकाम विसर्जन के पश्चात शाम को ताजिए कर्बला हेतु प्रस्थान हुए जो कि सदर बाजार, महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां पर फातिये पेश कर रात्रि को कर्बला पहुंचे, जहां पर ठंडा करने से पूर्व दरूद फातिया पढ़कर तबर्रुक का तक्सीम किया गया।
**जगह जगह लगाई गई स्टाले **-
मोहर्रम के साथ अखाड़े में चल रही मुस्लिम कौम के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अखाड़े की पलटन के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार केसर दूध, खुरमा (खीर),ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था जगह-जगह की गई।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube