कराड़िया महाराज से देवियां ग्वाल पहुंच मार्ग मात्र एक माह से भी कम समय में नवीन डामरीकरण सड़क पर पड़ी दरारें एवं टूटने लगी, जमकर हुआ भ्रष्टाचार

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली चीताखेड़ा

कराडिया महाराज से देवियां ग्वाल पहुंच मार्ग ग्रामीणों के काफी संघर्ष के बाद शुरू हुआ। वह भी ठेकेदार और इंजीनियर एवं विभाग के आला अफसरों की सांठ-गांठ से एकदम निर्माणाधीन डामरीकरण मार्ग में जमकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सड़क का डामरीकरण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और नवीन सड़क का डामरीकरण टूटना शुरू हो गया है।कतई नहीं हुआ सड़क निर्माण कार्य में मापदंड नियम का पालन। विभागीय अधिकारी कर्मचारी और राजनेताओं का ईश्वर कोई ध्यान नहीं है।
देवीयां ग्वाल -कराडिया महाराज तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क मार्ग पर कुछ ही दिनों पूर्व डामरीकरण विभाग और ठेकेदार द्वारा बहुत ही अधिक घटिया स्तर की निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया और उसमें भी बीना डस्ट मिक्स वाली गिट्टी डालकर बीना पानी के ही सुखी गिट्टी पर रोलिंग कर उसके उपर बारिक गिट्टी वाला डामरीकरण कर दिया गया। डामरीकरण कार्य में उपयोगी मशीनरी अभी पूरी तरह से मौके से गई थी नहीं एक माह का समय भी नहीं गुजरा और डामरीकरण सड़क में दरारें पड़ गई तथा टूटना शुरू हो गई है। डामरीकरण पतली कोट का लेपन किया गया था उसमें टूटने के बाद गिट्टी बालू रेत की तरह बिखर रही है।
लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार द्वारा रोड़ पर डामरीकरण सड़क अभी पहली बारिश सही ढंग से शुरू भी नहीं हुई और हल्की बारिश भी नहीं झेल पाई और टूटना शुरू हो गई। पीडब्ल्यूडी विभाग ने शासन के लाखों रुपए बर्बाद कर दिए। ग्रामीण अशोक गुर्जर का कहना है कि विगत 10-11 से भी अधिक वर्षों से इस मार्ग को डामरीकरण सड़क के लिए बहुत संघर्ष किया। बड़ी मुश्किल से पहल रंग लाई और महिना भी नहीं हुआ और सड़क टूटने लगी। गोपाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, चंपालाल गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का अधूरा निर्माण कार्य किया गया वो भी घटिया निर्माण कार्य का एक बार फिर विरोध के लिए सड़कों पर उतरेंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पंकज खराड़ी का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य पांच साल चलेगी। ग्यारंटी में है डामरीकरण अगर टूटता है तो हम पेचवर्क करवा लेंगे। संवाददाता द्वारा सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेना चाहीं गई तो जानकारी तक नहीं दी गई,कहा गया कि क्या करोगे जानकारी लेकर।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube