सिंगोली तहसील केतथा आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रात्रि से लगातार मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर आ गए जिस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गये। लगातार बारिश के चलते खेतों व घरों में पानी घुस गया झांतला में कहीं घरों में घुसा पानी पंचायत की लापरवाही आई सामने झांतला बस स्टैंड तालाब में मिलने वाला नाला काफी सकडा व छोटा होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया उक्त नाला जब बनाया गया तब भी लोगों ने कहा कि इस नाले में पानी नहीं समा सकता है। इसे बड़ा बनवाया जाए। और नाले पर जो पुलिया बनाई गई। वह बहुत ही सकरी पुलिया बनाई गई जिससे पाइप सिंगल रखा गया। जिस कारण पानी ठोकर मारता है। व सीधा लोगों की घरों में घुस जाता है। पानी ठोकर मार रहा है। पुलिया लंबी चौड़ी वह ज्यादा पाइप डालते तो शायद यह समस्या नहीं आती। और नाला बनने के बाद ग्राम पंचायत ने इस नाले की एक भी बार सफाई नहीं करवाई है। इस कारण झांतला की नई आबादी में सुनील नामदेव,टीकमचंद छिपा अध्यापक राजकुमार खैर आदि के घरों में पानी घुस चुका था।
भारी बारिश के कारण झांतला बस स्टैंड तालाब आधा से ज्यादा भर चुका है। वह झांतला के समीप नया पुराना बांध भी आधा भर चुका है। भारी-बरसात से जलस्तर भी बढ़ चुका है। कुऐं भी भरने लग चुके हैं। भारी बरसात के चलते इस सीजन का बारिश का आधा कोटा पूरा होने से लोगों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई है। इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते ग्राम वासियों द्वारा उज्जैनी मनाने का फैसला लिया गया। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
सिंगोलीक्षेत्र में नदी नाले ऊफान पर खेतों व घरो मैं भरा पानी
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
