चोरी हुई एक्सयूवी और अवैध कट्टे के साथ दो बदमाश गिरफ्तारचूरू पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया सरदारशहर का मामला

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –

जयपुर। चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरदारशहर से छीनी गई एक एक्सयूवी गाड़ी को बरामद कर लिया है। इस मामले में दो शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम चूरू और सरदारशहर थाने से सूचना मिली थी कि दो लड़के सरदारशहर कस्बे से काले रंग की हरियाणा नम्बर की एक्सयूवी गाड़ी छीन भाग गए हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और रोहित सांखला के सुपरविजन में थानाधिकारी रायसिंह द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में भानीपुरा इलाके में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
आमजन के सहयोग से जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। थानाधिकारी मय टीम द्वारा सावर से जैतसीसर सड़क पर नाकाबंदी कर आरोपी राकेश जाट पुत्र महावीर (23) निवासी किकरालिया थाना रावतसर जिला हनुमानगढ़ और विनोद मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश (19) निवासी मानक खेड़ी थाना पीलीबंगा हनुमानगढ़) को दबोच लिया गया।
इनके कब्जे से पुलिस ने छीनी गई XUV गाड़ी के साथ-साथ एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। दोनों मुलजिम आपराधिक प्रवृत्ति के हैं आरोपी राकेश के खिलाफ जान से मारने की धमकी और सार्वजनिक शांति भंग करने, हत्या, मारपीट, रास्ता रोकने, गैरकानूनी सभा और आपराधिक साजिश से संबंधित मामले, विनोद के खिलाफ रास्ता रोकने, मारपीट, चोट पहुँचाने, धमकाने, गाली-गलौज और तोड़फोड़ से संबंधित मामले पूर्व में दर्ज है।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube