कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर। चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरदारशहर से छीनी गई एक एक्सयूवी गाड़ी को बरामद कर लिया है। इस मामले में दो शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम चूरू और सरदारशहर थाने से सूचना मिली थी कि दो लड़के सरदारशहर कस्बे से काले रंग की हरियाणा नम्बर की एक्सयूवी गाड़ी छीन भाग गए हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और रोहित सांखला के सुपरविजन में थानाधिकारी रायसिंह द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में भानीपुरा इलाके में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
आमजन के सहयोग से जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। थानाधिकारी मय टीम द्वारा सावर से जैतसीसर सड़क पर नाकाबंदी कर आरोपी राकेश जाट पुत्र महावीर (23) निवासी किकरालिया थाना रावतसर जिला हनुमानगढ़ और विनोद मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश (19) निवासी मानक खेड़ी थाना पीलीबंगा हनुमानगढ़) को दबोच लिया गया।
इनके कब्जे से पुलिस ने छीनी गई XUV गाड़ी के साथ-साथ एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। दोनों मुलजिम आपराधिक प्रवृत्ति के हैं आरोपी राकेश के खिलाफ जान से मारने की धमकी और सार्वजनिक शांति भंग करने, हत्या, मारपीट, रास्ता रोकने, गैरकानूनी सभा और आपराधिक साजिश से संबंधित मामले, विनोद के खिलाफ रास्ता रोकने, मारपीट, चोट पहुँचाने, धमकाने, गाली-गलौज और तोड़फोड़ से संबंधित मामले पूर्व में दर्ज है।