अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी ने आज भानपुर तहसीलदार विनोद शर्मा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में पुजारी के पास मंदिर देवस्थान की भूमियों में खाद बीज बाजार में जाकर ब्लैक में महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है इसलिए हमारे लिए समिति में खाद बीज मिलने की सुविधा दिलवाने तथा भूमियों का पंजीयन करवाने व देव मंदिर की भूमियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने मंदिर की भूमियों से अवैध कब्जाधारियों और मंदिर भूमि पर आने जाने के लिए रास्ते पर कर रहे कब्जों को तुरंत हटाने वह पुजारी के लिए परिचय पत्र जारी करने पुजारी का प्रकोष्ठ बनवाने ताकि छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण समय पर निपटाया जाए वह पुजारी के लिए खाद्य पची जारी की जाए पुजारी द्वारा देवस्थान वाली भूमियों की नीलामी करवाने वाले निर्णय को रोका जाए और देवस्थान की भूमिया पुजारी के लिए खाली रखी जाए देवस्थान की भूमियों का अधिग्रहण होने पर समुचित मुआवजा राशि पुजारी को दिलवाने हेतु आज भानपुरा तहसील में सभी पुजारी एकत्रित होकर भानपुरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वचन पुजारी अध्यक्ष सीयाराम शर्मा द्वारा किया गया ज्ञापन के समय भानपुरा तहसील के समस्त पुजारी उपस्थित रहे

सत्यनारायण बैरागी पत्रकार भानपुरा

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube