नगर क्षेत्र चम्पावत में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं वैज्ञानिक बनाने की दिशा में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा संचालित ठोस अपशिष्ट (कूड़ा) निस्तारण स्थल एवं मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कूड़ा प्रबंधन, संग्रहण, पृथक्करण एवं वैज्ञानिक निस्तारण की समग्र प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) भरत त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण की वर्तमान स्थिति एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने निरीक्षण के दौरान EO को निर्देशित किया कि— दैनिक स्तर पर अपशिष्ट संग्रहण एवं निस्तारण की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, सभी कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण जैसे ग्लव्स, मास्क, बूट आदि नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाएं, ट्रैंचिंग ग्राउंड परिसर में CCTV कैमरे स्थापित कर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था पर तत्काल नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन सहभागिता के बिना स्वच्छता की कल्पना अधूरी है, अतः घर-घर कूड़ा पृथक्करण को जनांदोलन का रूप देते हुए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को विद्यालयों, वार्डों, मोहल्लों व जनसमूहों तक पहुँचाया जाए, जिससे स्वच्छता के प्रति नागरिकों में स्थायी चेतना विकसित हो।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सिटी मैनेजर महेश चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।