किसानों को बोवनी कार्य में बाधा डालने वालो के विरूद्ध सख्‍त कानूनी कार्यवाही करें- जिला कलेक्टर श्री चंद्रा

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

किसानों को बोवनी कार्य में बाधा डालने वालो के विरूद्ध सख्‍त कानूनी कार्यवाही करें- श्री चंद्रा ================================कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों को दिए निर्देश ================================जिले में खरीफ बोवनी का कार्य प्रारंभ हो गया हैं। किसानों को बोवनी नहीं करने देने, रास्‍ता रोकने, रास्‍ता विवादों और अवैध कब्‍जे कर बोवनी कार्य में बाधा डालने संबंधी प्रकरणों में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार दोषियों के विरूद्ध सख्‍त कानूनी कार्यवाही करें। जिससे, कि कोई भी किसी को बोवनी कार्य करने में बाधक ना बन सकें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि क्षेत्रों में बोवनी से रोकने और खेतों पर जाने के रास्‍ते अवरूद्ध करने तथा अवैध कब्‍जे से संबंधित विवादों पर त्‍वरित कार्यवाही की जाए और दोषी व्‍यक्ति के विरूद्ध सख्‍त कानूनी कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने राजस्‍व संबंधी आवेदनों के त्‍वरित निराकरण के लिए पंचायत स्‍तर पर पटवारियों के माध्‍यम से सप्‍ताह में दो दिन जनसुनवाई करवाने तथा रास्‍ता विवादों, अवैध कब्‍जे से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों, पंचायतों को निर्देश दिए, कि जिन नदी, नालों की सफाई नहीं हुई है, तो तीन दिन में प्राथमिकता से सफाई का कार्य करवा लें, जिससे कि बाढ़ व निचली बस्तियों, पुल, पुलियाओं में जल भराव की संभावना ना रहे। एसडीएम भी सीएमओ के साथ समन्‍वय कर नदी, नालों की साफ-सफाई का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाए। कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और सीएमओ को मौके पर जाकर, नदी, नालों की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। ➡️राजस्‍व अधिकारी-स्‍वयं प्राप्‍त करें राजस्‍व रिकार्ड-कलेक्‍टर ने जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए, कि यदि किसी प्रकरण में उन्‍हें पुराने राजस्‍व रिकार्ड की आवश्‍यकता है, तो वे स्‍वयं अभिलेखागार से रिकार्ड प्राप्‍त करें। पुराने रिकार्ड प्रस्‍तुत करने के लिए किसी भी आवेदक या पक्षकार को बाध्‍य ना करें। ➡️अवैध मत्‍स्‍याखेट पर सख्‍ती से रोके-कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने 15 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि में जिले के जलाशयों में मत्‍स्‍य प्रजननकाल के दौरान मत्‍स्‍याखेट पर सख्‍ती से रोकने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी तहसीलदार, मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य परिवहन को सख्‍ती से प्रतिबंधित करें। साथ ही पट्टेधारियों को भी आवंटित मत्‍स्‍य पालन पट्टे की जल संरचना को सुरक्षित करने, संरक्षित करने के लिए पाबंद करने के निर्देश सहायक संचालक मत्‍स्‍य पालन नीमच को दिए, जिससे कि अवैध मत्‍स्‍याखेट ना हो सकें। ➡️ट्रांसफार्मर से लगी गुमटियां, ठेले दुकाने हटवाएं-बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने नीमच, न.पा. सीएमओ, सभी सीएमओ तथा म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए, कि वे यह सुनिश्चित करें, कि किसी भी ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल से सटकर कोई दुकान, हाथ ठेला या गुमटी ना लगी हो, यदि कही ऐसा है, तो संबंधितों को नोटिस जारी कर, ऐसी गुमटी, हाथठेला या दुकान को वहॉं से तत्‍काल हटवाएं। जिससे, कि वर्षाकाल में दुर्घटना की कोई संभावना ना रहे। कलेक्‍टर ने सीएमओ नीमच को ट्रांसफार्मर से लगी दुकाने, गुमटियां प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, एसडीएम श्री पवन बारिया, श्री संजीव साहू, सुश्री प्रीती संघवी, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube