ऑपरेशन मुस्कान के तहत भानपूरा पुलिस को मिली सफलता,भानपुरा पुलिस ने करमदीखेडा से गायब हुई नाबालिका को जबलपुर-मण्डला से किया दस्तयाब, आरोपी लिया हिरासत में.

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा महिला और बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा SDOP महोदय गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व पुलिस टीम द्वारा थाना भानपुरा के अपहर्ता को दस्तयाब करने मे सफलता मिली ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.06.2025 को फरियादी निवासी – भरत्याखेडी थाना भानपुरा जिला-मंदसौर ( मध्यप्रदेश )ने अपनी नाबालिक लडकी पुजा (बदला हुआ नाम) के घर से बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट की जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सउनि देवीसिंह डामोर को टीम के साथ अपहर्ता की तलाश मे रवाना कर सरगर्मी से तलाश कराई गई। अपहर्ता की तलाशी के दौरान अपहर्ता के मण्डला मे होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा SDOP महोदय गरोठ श्री विजय कुमार यादव को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार थाने से टीम के साथ अपहर्ता के परिजनो को भेजा गया । जहा पर अपहर्ता को संदेही रईस पिता अब्दुल रसीद खान जाति मुसलमान निवासी करमदीखेड़ा से कब्जे से दस्तयाब कर थाना भानपुरा लेकर आये प्रकरण मे अग्रीम पूछताछ कर महिला – बच्चो के उत्पीडन, पास्को ऐक्ट, sc st act की विभिन्न सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही जारी है।
अपीलः मंदसौर पुलिस नाबालिक बालिकाओं & बालकों के परिजनों से अपील करती है कि वे अपनें बच्चों की देखभाल, परवरिश अच्छी तरह करे, ध्यान रखे।
पुलिस टीमः-
उक्त सराहनीय कार्य में भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी, सउनि देवीसिंह डामोर, आर 128 वकील दायमा आर 746 मनीष परमार , महिला आर 449 प्रियंका भदौरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube