जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर/निम्बाहेड़ा। आदर्श कॉलोनी स्थित पेंशनर्स समाज भवन में रविवार को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व समीपस्थ नीमच जिले के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन स्थानीय क्षेत्र के नितिन चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से आयोजन की शुरुआत हुई। गौनन्दन व समाज के प्रसिद्ध कथावाचक संत विकास नागदा ने आशीर्वचन दिया और कहा कि उक्त आयोजन आज के समय की महत्ती मांग है और क्षेत्र में उक्त आयोजन सबके लिए अनुकरणीय है। आयोजन प्रभारी मानमल शर्मा ने बताया कि उक्त सम्मेलन क्षेत्र में पहली बार सम्पन्न हुआ है जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के कुल 78 बॉयोडाटा प्राप्त हुए है। आयोजन मंडल के मांगीलाल मेनारिया ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने आयोजन की विस्तृत विवेचना रखी। शिक्षाविद और ज्योतिष नरेश मेनारिया ने उपस्थित बालक-बालिकाओं के गुण व कुंडली मिलान हेतु निशुल्क सहयोग देने की बात रखी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व आयोजन मंडल के नरेंद्र शर्मा ने सभी उपस्थित महानुभावों और युवक युवतियों का आभार जताया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि व ब्राह्मण समाज के सर्वमान्य नितिन चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण राजस्थान में सबसे बड़ा और अग्रणी समाज है जो अपनी श्रेष्ठ शिक्षा,संस्कार और पांडित्य के लिए सबके लिए अनुकरणीय है। हर ब्राह्मण को अपने घर मे भगवान परशुराम की तस्वीर रखना चाहिए। शीघ्र ही निम्बाहेड़ा में परशुराम मंदिर
निर्माण होगा। आयोजन में उमेश शर्मा, गोपाल शर्मा, हरिश मेनारिया, डीके मेनारिया, सुरेश शर्मा, लक्ष्मीलाल मेनारिया, दिनेश शर्मा, लक्ष्य जोशी, सुरेश नागदा, हिमेश शर्मा,अपूर्व शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महेश शर्मा, मुकेश नागदा, अजय मेनारिया,
ओमप्रकाश मेनारिया, अम्बालाल मेनारिया, बाबुलाल नागदा, चंद्रशेखर मेहता आदि मौजूद रहे।