नौनिहालों का भावभीना अभिनन्दन स्थानीय महर्षि सांदीपनी विद्यालय भानपुरा में आज नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अवसर पर नव प्रवशी व पूर्व में अध्ययनरत छात्र छात्राओ का विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गर्मजोशी से तिलक लगाकर पुष्पहार पहनते हुए स्वागत किया गया इस अवसर पर मां शारदे का पूजन वंदन कर मां शारदे से प्रार्थना की गई कि गत वर्ष की भांति इस नवीन शैक्षणिक सत्र में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त हो एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्प लिया गया उक्त जानकारीदेते हुए विकासखंड स्काउट एन सी सी अधिकारी भीमसेन वधवा ने बताया कि नवीन सत्र में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाए श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम व संस्था के आदर्श वातावरण हेतु दृढ़ संकल्पित है
इस अवसर पर प्रेमचंद अहीर,अनिल मरमट,किरण गौड, सुनीता समेंरिया, संयुक्ता कलवाडीया, श्रुति गौतम, माधुरी राठौर, मीनाक्षी गुप्ता, किरण भूटानी, दिलीप राठौर विजय राठौर भवानीराम रावत, दिलीप राठौर, ललित गुप्ता, दुर्गालाल धाकड़, विजय जोशी, अनिल शर्मा, अमित जैन प्रणाली राहंगडाले व माध्यमिक स्तर पर अखिलेश चतुर्वेदी, मनीष शर्मा छवि शर्मा, रुखसार पठान तथा प्राथमिक स्तर पर शीला भाना रमेश गौड, प्रीति मरमट, सविता पांडे, पूजा पाटीदार ने संयुक्त रूप से आयोजन की गरिमापूर्ण बनाने के लिए अहम योगदान दिया अंत में सभी का आभार प्राचार्य सुनील तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube