जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर /सीकर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सीकर में गुरुकृपा कोचिंग सेंटर पहुंचकर #NEET परीक्षा में देश टॉप करने वाले हनुमानगढ़ के प्रतिभावान छात्र महेश केसवानी का उत्साहवर्धन कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. महेश के परिवार और अध्यापकों से भी मुलाकात की एवं इस कामयाबी में उनके मार्गदर्शन और सराहनीय योगदान की प्रशंसा की !