मंदसौर 9 जून 25/ 5 म.प्र. बटालियन एनसीसी, मंदसौर द्वारा आयोजित की जा रही दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 08 जून से हुआ, और 17 जून तक चलेगा। शिविर में मंदसौर और नीमच जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
यह शिविर केवल एक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवा कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को जाग्रत करने का एक समग्र प्रयास है।
शिविर की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई, जहाँ कैडेट्स ने अनुशासन, एकता और सेवा भावना का परिचय दिया। शिविर के दौरान कैडेट्स को हथियार संचालन, मैप रीडिंग, फिजिकल ट्रेनिंग, ग्रुप एक्टिविटी, और फील्ड क्राफ्ट जैसे सैनिक विषयों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, करियर मार्गदर्शन, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे जीवनोपयोगी विषयों पर भी विशेषज्ञ व्याख्यानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह शिविर राष्ट्रभक्ति के साथ हरियाली और स्वास्थ्य का संगम हैं। कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा । प्रत्येक कैडेट को एक पौधा लगाने देखरेख की जिम्मेदारी भी सौपी गई। साथ ही जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
कमान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “एनसीसी केवल परेड और अनुशासन नहीं सिखाती, यह राष्ट्र निर्माण की शिला है। आज के कैडेट्स कल के सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक, शिक्षक, प्रशासक और समाज सुधारक बनेंगे।“
उन्होंने कहा, “हर एनसीसी कैडेट में देश सेवा का जज्बा है। वे संकट की घड़ी में न केवल सैनिकों का साथ देने को तैयार हैं, बल्कि आम नागरिकों के मदद के लिए भी तत्पर हैं,प्रेरणा हैं।”
शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, विविधता में एकता और सामाजिक समरसता के संदेश भी दिए जा रहे हैं। साथ ही कैडेट्स को समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
यह वार्षिक शिविर युवा पीढ़ी में अनुशासन, समर्पण, नेतृत्व और पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को सशक्त करने का सशक्त मंच बनकर उभरा है। इस शिविर में प्रदेश के अनेक गणमान्य व्यक्तियों से भी बच्चों की बात चीत आयोजित की जा रही है ।