पेयजल के शेष कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करे : संयुक्‍त सचिव श्री पंकज कुमार

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

केन्‍द्रीय दल ने किया पीएचई, जल जीवन मिशन, जिला पंचायत, वन के कार्यों की समीक्षा

मंदसौर 9 जून 25/ अल्पसंख्य कार्य मंत्रालय भारत सरकार श्री पवन कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने पीएचई, जल जीवन मिशन, जिला पंचायत के कार्यों को समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, डीएफओ श्री संजय रायखेरे, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, पीएचई, जल जीवन मिशन, जन संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मंदसौर की 186 ग्रामों की एकल स्वीकृत ग्राम योजना अंतर्गत 166 योजना पूर्ण की गई। जिसमें से 135 योजनाएँ संचालन /संधारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तानान्तरित की गईं तथा 143 योजनाओं को हर घर जल प्रमाणित किया गया। 20 योजनाओं के कार्य प्रगति पर है। जिन्हे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्य की निगरानी, सुपरविजन क्वालिटी कंट्रोल एजेंसी तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी कर रही है। उन्‍होंने कहा कि दिसंबर तक कार्य पूर्ण करे, जिससे सभी लक्षित परिवारों को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए इंटेकवेल के साथ पम्‍प हाउस, जल शुद्धीकरण संयत्र, ओव्‍हर हेड टेंक, पाईप लाईन बिछाने का कार्य तथा सड़क सुधार आदि के कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वन, रेल्‍वे, एनएचएआई, एमपीआरडीसी और एमपीआर आरडीए जैसे विभागों से स्‍वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है, वो काम जल्द पूर्ण करे। केंद्रीय दल द्वारा जल प्रदाय योजना का आगामी दो दिनों में निरीक्षण किया जायेगा।

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube