बिना नम्बर की क्रेटा कार में 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व 02 आरोपीयों को पकडने में पुलिस चौकी नयागाॅव थाना जावद को मिली सफलता

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा एक बिना नम्बर की सफेद रंग की क्रेटा कार में कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा डोडाचूरा की तस्करी में संलिप्त 02 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

    दिनांक 05.06.2025 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की सफेद रंग की क्रेटा कार जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा है जिसे चालक दीपक पिता मुन्नालाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर चला रहा है तथा उसके पास वाली सीट पर राहुल पिता गुणवतलाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर बैठा है। मुखबिर सूचना पर रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच हाईवे फोरलेन नयागाॅव पर नाकाबंदी की गई। जहाॅ नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर की सफेद रंग की क्रेटा कार नीमच तरफ से आते दिखी । पुलिस की नाकाबंदी देखकर क्रेटा कार का चालक अपनी कार को वापस मोडकर इन्द्रा काॅलोनी होते हुए रेल्वे अण्डर ब्रिज तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा करने पर क्रेटा कार को अण्डर ब्रिज पार कर आगे कच्चे रास्ते पर छोडकर चालक दीपक व उसका साथी राहुल रेल्वे ट्रेक के पास झाडियों का फायदा उठाकर भाग गये । बाद उक्त बिना नम्बर की क्रेटा कार की तलाशी लेने पर उसमें 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा एक विवो कम्पनी का मोबाईल मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा फरार आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बाद फरार आरोपीयों की तलाश करने हेतु अलग अलग टीमें रवाना की गई थी इसी दौरान विश्वनीय मुखबिर से क्रेटा कार से फरार आरोपी राहुल पिता गुणवतलाल कुमावत निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर के मंदसौर में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी राहुल को विधिवत् गिरफतार किया गया तथा गिरफतारशुदा आरोपी राहुल कुमावत से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी नरेन्द्र उर्फ लखन पिता पुरूषोत्तम राठौर निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर को भी गिरफतार कर उक्त दोनेां आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है । फरार आरोपी चालक दीपक कुमावत की तलाश जारी है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube