जयपुर में नाबालिग लड़की के साथ किडनैपिंग और दरिंदगी, 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर, मुहाना थाना क्षेत्र में एक परिचित द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी (मानसरोवर) आदित्य काकड़े मामले की जांच कर रहे हैं।
क्या हुआ था
पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय पीड़िता आरोपी को जानती थी और दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। 30 मई को आरोपी ने मिलने के बहाने लड़की को उसके घर के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी ने अपने तीन साथियों की मदद से उसका अपहरण कर लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
धमकी देकर किया फरार
अपराधियों ने पीड़िता को डरा-धमकाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। हालांकि, पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मुहाना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपियों की पहचान गोपनीय रखते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया है। एसीपी आदित्य काकड़े ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।