विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, जल संवर्धन अभियान में सहभागिता

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, जल संवर्धन अभियान में सहभागिता
एन सी सी ग्रुप मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुनीत सागर अभियान अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र सैनिकों ने गो ग्रीन ब्रेथ क्लीन कार्यक्रम अंतर्गत पावन पुण्य सलिला जीवनदायिनी रेवा नदी तट पर व महर्षि सांदीपनी विद्यालय परिसर से वृक्षारोपण किया इस अवसर पर संस्था की और से पांच ट्री गार्ड भी प्रदान किए गए कार्यक्रम संयोजक एन सी सी स्काउट प्रभारी भीमसेन वधवा ने बताया कि 5 एम पी एन सी सी बटालियन मंदसौर से प्राप्त निर्देशानुसार आज महर्षि सांदीपनी विद्यालय भानपुरा के एन सी सी कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया व इनके संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया अंत में सभी का आभार प्रभारी प्राचार्य प्रेमचंद अहीर द्वारा व्यक्त किया गया

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube