नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने बुधवार शाम निलंबित सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अमृत योजना 2.0 से बचने के लिए निंलबित सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने नगरपालिका की छह महीने पहले की नोटशीट पर छेड़छाड़ की। महेंद्र वशिष्ठ 30-12-2024 से 8-01-2025 तक अवकाश पर थे और भांजे की शादी में जाने के लिए कलेक्टर द्वारा उनका अवकाश स्वीकृत किया गया था, इस दौरान नगपालिका के प्रभारी सीएमओ डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धावें थे। निलंबन से बचने के लिए महेंद्र वशिष्ठ ने नगरपालिका की फाइल पर फर्जी तरीके से दिनांक 6-1-2025 नोटशीट लिखकर हस्ताक्षर कर दिए जबकि इसी दिन प्रभारी सीएमओ चंद्र सिंह धार्वे थे, उनके भी नोट शीट पर हस्ताक्षर है। महेद्र वशिष्ठ ने पूरा नोटशीट में फर्जीवाडा करते हुए निलंबन से बचने के प्रयास किए गए।नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा कुला मिलाकर निलंबन से बचने के लिए महेंद्र वशिठ ने अपने बंगले पर फाइल मंगवाकर बेकडेट में नोट शीट लिखी और अमृत. 2.0 के कार्यों की लेटलतीफी के लिए ठेका निरस्त करने और पीआईसी में रखने की टीप लिख दी, जिससे वे निलंबन से बच सके लेकिन उनके फर्जीवाड़े की पूरी कहानी अब सामने आ गई है।अब बड़ा सवाल उठता है कि जब महेद्र वशिष्ठ 10 दिन की छूटट् पर थे तो उन्होंने हस्ताक्षर कैसे किए और नोट शीट कैसे लिखी। दूसरा सवाल अगर वे छूट्टी से आ गए तो फिर इसी नोटशीट प्रभारी सीएमओ चंद्र सिंह धार्वे के हस्ताक्षर कैसे हुए। एक दिन में एक नोट शीट पर दो सीएमओ कैसे हो सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,नीमच

सम्पादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951