भदवा तहसील मनासा जिला नीमच। भदवा बड़कुआ गांव के बीच दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़त हो गई। जिसमें लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें डायल 100 ओर 108 की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया घटना लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है भदवा के मार्ग पर लापरवाह पूर्वक मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हुए आपस में टकरा गई । जिसमें 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें उपचार के लिए मनासा सिविल अस्पताल ले जाया गया इस हादसे में सभी लोगों को गम्भीर चोटे आई हैं जिनका उपचार जारी,। घायल व्यक्ती मानसिंह पिता देवीलाल बंजारा देवीलाल60 गोलू बंजारा 10 गूजी बाई 58 वर्ष सरदार 28 सभी निवासी जमालपुर और मानसिंह प्रताप राजाराम गुर्जर उम्र लगभग 48 वर्ष खेड़ा कुशालपुरा संपत बाई बाबूलाल गुर्जर उम्र 52 वर्ष निवासी कड़ी।जिनका उपचार जारी,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951