एसडीएम तहसीलदार पुलिस द्वारा देव भूमि को कब्जेधारी से छुड़वाया

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एसडीएम तहसीलदार पुलिस द्वारा देव भूमि को कब्जेधारी से छुड़वाया नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में शासन संधारित मंदिरों की भूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी कम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपखण्ड मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार मनासा मुकेश निगम द्वारा न्‍यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बरथून की स्थित शासन संधारित भूमि सर्वे नंबर 1348 रकबा 0.990 हे. भूमि पर अतिक्रमणकर्ता बंशीलाल, बाबुलाल पिता रामा जाति बंजारा निवासी बरथून द्वारा वर्षों से देवस्थान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ग्राम बरथून की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलाया गया। उक्त कार्य तहसीलदार मनासा के निर्देशन में राजस्व, पुलिसबल एवं कोटवार के संयुक्त दल द्वारा किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट,, रमेश जी गुर्जर

सम्पादक /उपसंपादक

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube