*नीमच में 1.35 लाख के कर्ज पर 4 लाख वसूले:पीड़ित की ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*पीड़ित ने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर न्याय की मांग की है।नीमच के ग्राम सेगवा के एक शख्स ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को उसने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर में ग्राम रूपपुरा में कुछ लोगों ने उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली छीन लिया।मैं अपना सोनालिका ट्रैक्टर (RJ-09-RA-6121) और भाई की ट्रॉली मायरा में भाड़े पर ले गया था। वहां राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के सूरजना निवासी राजबीर गुर्जर और निम्बाहेड़ा के कल्याणपुरा निवासी गणेश किर अपने साथियों के साथ आए। उनके साथ 9 बाइक पर 18 लोग और एक बोलेरो कार में 6 लोग थे।आरोपियों ने पीड़ित से 1 लाख की जगह 4 लाख वसूलेआरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेर लिया और ट्रॉली में बैठे लोगों को जबरन उतार दिया। मेरे 5 हजार रुपए और उसके भाई कैलाश से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित को कार में बैठाकर ले जाने लगे। रास्ते में कैलाश कार से कूदकर बच निकला।पीड़ित ने बताया कि आरोपी 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देते हैं। उसने 1 लाख 35 हजार रुपए उधार लिए थे। अब तक वह 4 लाख रुपए चुका चुका है। इसके बावजूद आरोपी दबाव बना रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

सम्पादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951