या
राजनीती प्रभाव वाले प्रसासन को ठेंगा बताकर करते रहेंगे अवैध रेती का कारोबार
गाँधी सागर की लहरों मे दौड़ने लगे 7अवैध रेती के फाइटर
नीमच जिले के रेती कारोबारी मल्हारगढ़ क्षेत्र के संजीत मे भी कर रहे रेती खाली
टकरावद (पंकज जैन ) नीमच जिले के मनासा तहसील के अवैध रेती कारोबारियों ने फिर गाँधी सागर की लहरों मे फाइटर चला दिए है जो मनासा तहसील के कुंडला -खानखेड़ी के साथ मल्हारगढ़ तहसील के संजीत मे रेती खाली कर रहे है कुछ दिनों पूर्व मंदसौर प्रसासन व फिर नीमच प्रसासन ने अवैध चल रहे इन रेती के फाइटरो को पकड़ा था उस समय कुछ रेती कारोबारियों ने चालाकी से फाइटर नदी मे डुबो दिए तो कुछ ने छिपा लिए थे जहाँ मंदसौर प्रसासन ने इन फाइटरो को पोकलेन से नष्ट कर दिया था लेकिन नीमच प्रसासन इनको पूर्ण रूप से नष्ट नहीं कर पाया था तो अब उन फाइटरो को ठीक कर वापिस चलाकर गाँधीसागर के बेकवाटर से 7 फाइटरो से रेती निकालने का काम फिर शुरू कर दिया यह फाइटर मशीने मनासा तहसील के कुंडला -खानखेड़ी व आसपास वालों की है यह अलग बात है की कुंडला -खानखेड़ा क्षेत्र के राजनीती प्रभाव वाले लोगो ने मंदसौर खनीज अधिकारी पर खूब दवाब लगाया था लेकिन उनकी नहीं चली थी लेकिन फिर इन्होने प्रसासन को ठेंगा बताकर फिर अवैध कारोबार शुरू कर दिया है जिसकी शिकायत विक्रमसिंह चंद्रावत ने नीमच कलेक्टर, मनासा एसडीएम पवन बारीया व 181 पर भी की लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई क्या अब नीमच- मंदसौर प्रसासन सयुंक्त कारवाही करेगा?
एक फाइटर गढी के यहां डूबा :-कुछ दिनों पूर्व संजीत गढ़ी के यहां एक फाइटर डूब गया था जिसे हेट्रो से निकालने के लिए हेट्रो आने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है