विवरण- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/ बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर महोदय श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील व प्रभारी अअपु महोदय गरोठ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी द्वारा विशेष टीम गठित कर दिनांक 03.06.2025 को अपहृता उम्र 15 साल 10 माह को दिल्ली से दस्तयाब किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02.06.2025 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग बहन उम्र 15 साल 10 माह की अपने घर नई आबादी ओसारा से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना भानपरा पर अपराध क्रमांक 207/25 धारा 137(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे सउनि गेंदाल पलासिया के नेतृत्व में विशेष गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र की मदद से अपहृता को 24 घण्टे में रेल्वे स्टेशन दिल्ली के पास से दस्तयाब कर सकुशल परिजन के सुपुर्द किया, प्रकरण की विवेचना जारी है । सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी, सउनि गेंदाल पलासिया, आर 786 नेमाराम जाट, आर 727 जीवन जयपाल, मआर 449 प्रिंयका का विशेष योगदान रहा ।