नीमच आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी टांक की अध्यक्षता मेंजिसमें संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बंसल प्रदेश संयुक्त सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष जगदीश पंडित सहित क्षेत्रीय राजनेता भी उपस्थित रहेंगे तथा जिले के पत्रकारों सहित उज्जैन संभाग के उज्जैन मंदसौर नीमच रतलाम देवास शाजापुर के अध्यक्ष गण, जिला महामंत्री सहित पदाधिकारी भागीदारी करेंगे
नीमच जिले के गांव डीकेन में गगरानी जी की धर्मशाला पर 15 जून 2025 रविवार को संपन्न होगा
दिनांक 15 जून 2025 रविवार को होने वाले संभागीय सम्मेलन को लेकर आज गांधी वाटिका में पत्रकार साथियों की एक मीटिंग कार्य को लेकर की गई जिसमें सभी के सुझाव एवं विचार विमर्श रखे गए सभी पत्रकार साथियों ने अपनी अपनी राय एवं सुझाव समिति के सामने रखें । जिसको लेकर आगामी 15 जून 2025 रविवार को होने वाले संभागीय सम्मेलन को सफल एवं वृहद स्तर पर किया जा सके ।
सुरेश सन्नाटा, रमेश गुर्जर, महावीर जैन, कन्हैया शर्मा, समरथ सेन, प्रवीण अहीर, सत्यनारायण, अर्पित पगारिया, दशरथ माली, उदय राम धनगर, अजीमुल्ला खान व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी आंचलिक पत्रकार संघ के जिला सचिव महावीर जैन नीमच ने प्रेस नोट में देते हुए बताया है की आंचलिक पत्रकार संघ का डीकेन में होने वाले संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
आंचलिक पत्रकार संघ नीमच की बैठक आज गांधी वाटिका में आज में संपन्न हुईआंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन 15 जून 2025 रविवार को डीकेन में
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
