.चित्तौड़गढ़ में युवक की गोली मारकर हत्याबजरी के विवाद को लेकर थी पुरानी रंजिश निंबाहेड़ा का बताया जा रहा है युवक

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

होटल में खाना खाते समय हुआ हमला, 25 लोगों ने किया हमला

मृतक में उसके दोस्तों की गाड़ी में लगाई आग

चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ सेमलपुरा स्थित एक होटल में खाना खा रहा था, तभी करीब 25 लोगों ने गाड़ियों में आकर होटल को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना बजरी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।

खाना खाते वक्त हुआ हमला

रविवार देर रात निंबाहेड़ा निवासी अजय राज सिंह झाला (33) अपने तीन दोस्तों ओमकार शर्मा (31), गजेंद्र सिंह चौहान (24), और शैलेन्द्र सिंह शेखावत (22) के साथ विकास होटल में खाना खा रहे थे। इससे पहले चारों अपनी गाड़ी ठीक करवाकर होटल पहुंचे थे और वहां से डूंगला जाने वाले थे।उसी दौरान करीब 25 लोग 7 गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचे। सभी हमलावरों ने गमछा बांध रखा था!

संपादक /उप संपादक

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube