होटल में खाना खाते समय हुआ हमला, 25 लोगों ने किया हमला
मृतक में उसके दोस्तों की गाड़ी में लगाई आग
चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ सेमलपुरा स्थित एक होटल में खाना खा रहा था, तभी करीब 25 लोगों ने गाड़ियों में आकर होटल को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना बजरी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।
खाना खाते वक्त हुआ हमला
रविवार देर रात निंबाहेड़ा निवासी अजय राज सिंह झाला (33) अपने तीन दोस्तों ओमकार शर्मा (31), गजेंद्र सिंह चौहान (24), और शैलेन्द्र सिंह शेखावत (22) के साथ विकास होटल में खाना खा रहे थे। इससे पहले चारों अपनी गाड़ी ठीक करवाकर होटल पहुंचे थे और वहां से डूंगला जाने वाले थे।उसी दौरान करीब 25 लोग 7 गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचे। सभी हमलावरों ने गमछा बांध रखा था!

संपादक /उप संपादक
अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951