थाना नागदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई- जिला बदर बदमाश की फिल्मी अंदाज़ में की गिरफ्तारी

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

◼️ ग्राम रोहलखुर्द, करमदी रोड़ से की गई आरोपी की गिरफ्तारी।

◼️ घटना का संक्षिप्त विवरण:-
थाना नागदा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर आरोपी भंवर ऊर्फ भंवरलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रोहलखुर्द को तत्परता से गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में जिला दण्डाधिकारी उज्जैन द्वारा छह माह के लिए उज्जैन व सीमावर्ती जिलों से निष्कासित किया गया था, फिर भी वह चोरी-छुपे अपने गांव में रह रहा था ।
दिनांक 01 जून 2025 को थाना नागदा पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी अपने निवास स्थान ग्राम रोहलखुर्द में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नागदा के नेतृत्व में थाना नागदा टीम ने करमदी रोड स्थित सरकारी स्कूल के पास पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया। आरोपी जैसे ही नई आबादी की ओर से पैदल आता दिखा, पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी ने नाले की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी इतनी सख्त थी कि वह ज्यादा दूर नहीं जा सका और कुछ ही मिनटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

◼️सराहनीय योगदान:- थाना प्रभारी नागदा निरी अमृतलाल गवरी, प्र.आर सोमसिंह भदौरिया, म.आर शालिनी पांचाल, आर सौरभ सिंह, आर संदीप राठौर व आर विजय मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

थाना नागदा पुलिस की तत्परता, सजगता और टीमवर्क के चलते एक गंभीर अपराधी को फिर से क़ानून के शिकंजे में लाया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube