◼️थाना माकड़ोन पुलिस ने की सफल कार्रवाई, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तराना श्री भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा अवैध जहरीली कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
◼️पुलिस टीम ने दो आरोपियों —
- मांगीलाल पिता शिवलाल, उम्र 28 वर्ष, जाति मोंगिया, निवासी ग्राम मेरगढ़
- अशोक पिता सुरेश सिंह, उम्र 28 वर्ष, जाति मंगिया, निवासी ग्राम मेरगढ़
को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया। ◼️जप्त मश्रुका :-
एक सफेद प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर जहरीली कच्ची शराब (अनुमानित कीमत ₹1,000/-), एक मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹74,000/-)
कुल जप्त सामग्री मूल्य: ₹75,000/-
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज दिनांक 02.06.2025 को माननीय न्यायालय तराना में पेश किया गया।
◼️सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी माकड़ोन श्री प्रदीप सिंह राजपूत, उनि लाल चंद्र शर्मा ,उनि श्री मंसाराम चौधरी, आर जितेंद्र सिंह, आर संतोष, आर राजेंद्र सिंह, आर कृष्ण बल्लभ शर्मा, आर रविंद्र मुकाती व सैनिक मांगीलाल, आशीष राहुल ।
थाना माकड़ोन पुलिस की यह तत्परता अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण का प्रतीक है।