सेवा निवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन31.05.2025 को

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

संकुल केन्द्र ढाबला माधोसिंह अन्तर्गत शास. प्रावि. बीड़गाँव में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री राजकुमार वैष्णव का शिक्षा विभाग में लगभग 42 वर्ष सेवाकाल पश्चात अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक आर. सी. कुशवाह द्वारा शाला परिसर में भव्य आयोजन रखा गया इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिक्षक बालाराम जांगड़े कृष्ण कुमार वैष्णव रामचन्द्र गुजरिया परमानंद मण्डावरा बाबूलाल बढ़ेरा प्रहलाद धाकड़ रामस्वरूप धाकड़ सर के परिवार जन ग्रामवासी एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे आयोजन में उपस्थित शिक्षकों ने श्री राजकुमार वैष्णव के अनुशासन एवं नवाचारों से छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो की प्रशंशा की आपने लम्बे सेवाकाल के दौरान मन्दसौर एवं नीमच जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रहकर अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की आप संकुल केन्द्र ढाबला माधो सिंह अंतर्गत लगभग 10 वर्षों तक जनशिक्षक के पद पर भी कार्यरत रहे जनशिक्षक के पद पर रहते हुए सतत् निरीक्षण कर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने महती भूमिका का निर्वहन किया निश्चित रूप से इस क्षेत्र को आपकी कमी महसूस होगी आज के आयोजन का संचालन रोशन लीलगर फोटोग्राफी चाहत वैष्णव एवं आभार संस्था प्रभारी आर. सी. कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया श्री राजकुमार वैष्णव एवं परिवारजनों ने शानदार आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया अन्त में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube