कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर के बगरू क्षेत्र मे अग्रवाल मेटल लेबर यूनियन (सीटू ) ने 56 वां स्थापना दिवस मनाया गया एवं यूनियन अध्यक्ष कामरेड उम्मेद सिंह शेखावत ने झंडा रोहण किया व साथियों को 30मई स्थापना दिवस क्यो मनाया जाता है उसके बारे मे सभी साथियों को जानकारी दी व 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे मे साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरो के खिलाफ हो रहे काले कानून के विरोध मे सभी साथियों को विस्तार से समझाया 9जुलाई को होने वाली हड़ताल मे बड़ चढ़ के भाग लेने ओर सभी साथियों को उसका प्रचार प्रसार करने की अपील की वहीं सीटू जिंदाबाद के नारे लगाए गए तत्पश्चात लड्डा बांट कर स्थापना दिवस मनाया ! इस अवसर पर मजदूर यूनियन के कार्यकता सहित कई महिलाऐ भी उपस्थित थीं ! कार्यक्रम का संयोजक महामंत्री अग्रवाल मेटल लेबर यूनियन के लक्ष्मी नारायण ने किया इस कार्यक्रम की जानकारी विजय बहादुर गौड़ ने दी!