पंकज बैरागी रिपोर्टर।
सुवासरा(निप्र) सुवासरा नगर में बुधवार को राजस्व विभाग के पटवारी के द्वारा ली गई रिश्वत के मामले में एस डी एम शिवानी गर्ग ने पटवारी को निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत किशोरपुरा के किसान रमेश पिता प्यार जी माली ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील में एक आवेदन दिया था। इसके बाद तहसीलदार ने हल्का पटवारी दीपक व्यास को उक्त किसान की जमीन की सीमांकन के लिए निर्देशित किया था। पटवारी दीपक व्यास ने किसान रमेश माली से सीमांकन के बदले ₹40000 लिए। लेकिन पटवारी ने रुपये लेने के बाद भी किसान की जमीन का सीमांकन नही किया। नाराज किसान विधायक हरदीप सिंह डंग के कार्यालय पर पहुंचा। किसान ने विधायक को पटवारी द्वारा सीमांकन नही करने और इस काम के लिए रिश्वत के रूप में लिए गए रुपयों की जानकारी दी। और पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद विधायक हरदीप सिंह डंग ने पटवारी दीपक व्यास को कार्यालय पर बुलाया। विधायक ने पटवारी को डांट लगाई और किसान से लिए रुपए वापस दिलवाएं थे। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही हुई थी। मीडिया में मामला आने के बाद एस डी एम ने गुरुवार शाम को पटवारी दीपक व्यास के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। राजस्व विभाग में अभी भी कई कर्मचारी ऐसे है जो बिना पैसे लिए काम नही करते है। और लोगो को परेशान भी करते है।