: *आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन 15 जून को डीकेन में*-

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

: *आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन 15 जून को डीकेन में*——- नीमच / आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी टांक की अध्यक्षता में नीमच जिले के गांव डीकेन में गगरानी जी की धर्मशाला पर 15 जून को एक दिवसीय कार्यक्रम होना निश्चित किया है उपरोक्त जानकारी आंचलिक पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रमेश जी गुर्जर मनासा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की आंचलिक पत्रकार संघ के श्री प्रेम प्रकाश जी जैन , श्री प्रमोद जी रामावत , श्री सुरेश जी सन्नाटा , के संरक्षण डीकेन में होने वाले संभागीय सम्मेलन 15 जून को सफल बनाने हेतु आज डीकेन में बैठक रखी गई बैठक जिला अध्यक्ष रमेश जी गुर्जर मानसा जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश जी सेन जिला सचिव महावीर जी जैन जिला महासचिव राकेश सेन जिला पदाधिकारी राकेश राठौर मनासा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं अन्य अतिथि गणों जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की,,

निवेदक,,आंचलिक पत्रकार कल्याण संघ सदस्य दशरथ माली चचोर

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube