दशरथ माली चीताखेड़।27 मई। स्थानीय गांव में श्री मुनि सुव्रत स्वामी जैन श्वेताम्बर श्री संघ चीताखेड़ा के तत्वावधान में भोपावर तीर्थोंद्वारक मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी म.सा.की रोग शौक नाशक महामांगलिक प्रदाता वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के द्वारा आज दिवस 28 मई 2025 बुधवार को प्रातः 9 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहली बार चीताखेड़ा में उपस्थित जैन समुदाय को सर्व संकट हरनारी मनोवांछित पूर्ण करने वाली विविध मंत्रों से परिपूर्ण आधी व्याधि उपाधि निवारक महान चमत्कारी महामांगलिक सुनाया जाएगा। उक्त आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उपरोक्त जानकारी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री ट्रस्ट सचिव कारुलाल झातरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि चीताखेड़ा पहली बार इस ऐतिहासिक महामांगलिक महोत्सव के अवसर का पूरा अंचल साक्षी बनने जा रहा है, जहां धर्म,तप और संस्कृति का संगम एक नई ऊंचाई पाने जा रहा है।
श्री झातरिया ने बताया कि भोपावर तीर्थोंद्वारक मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी म.सा.की रोग शौक नाशक महामांगलिक महोत्सव में पदार्पण हो गया है जहां अपने मुखारविंद से महामांगलिक का रसपान करायेंगे। इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के मुखारविंद से महामांगलिक सुनने अलग-अलग कोनों से साध्वी श्री एवं साधू भगवंत कई किलोमीटर दूर पैदल यात्रा तय कर भीषण गर्मी में चीताखेड़ा पदार्पण हो चुका हैं। जैन श्री संघ चीताखेड़ा ने क्षेत्र के समस्त जैन अनुयायियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में महामांगलिक महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लें।
चीताखेड़ा में पहली बार कल 28 मई बुधवार को महामांगलिक, हुई सारी तैयारियां पूर्ण
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
